पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का घमासान अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में बेहद सक्रिय हो चुकी भारतीय जनता पार्टी के अभियान को धार देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ममता बनर्जी की सरकार को चुनौती देने आगामी 2 मार्च को मालदा जाएंगे।
सीएम योगी श्चिम बंगाल के मालदा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के साथ ही एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा में कट्टर हिंदुत्व की छवि वाले नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले भी बिहार, हैदराबाद, छत्तीसगढ़ तथा केरल में भी अपनी धारदार शैली में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भी शिरकत की थी।पश्चिम बंगाल में चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए बीजेपी राज्य में दो करोड़ लोगों से सुझाव मांगेगी। पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा गुरुवार को कोलकाता में पार्टी की प्रदेश इकाई मुख्यालय से ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ घोषणापत्र भीड़ अभियान की शुरूआत करेंगे। इस अभियान के माध्यम से बीजेपी सीधे तौर पर राज्य के नागरिकों से जुडे़गी और उनसे सुझाव मांगेगी, ताकि अगले पांच वर्षों के लिए राज्य के लिए एक दृष्टिपत्र तैयार किया जा सके।