यूपी वेस्ट के कई जिलों के बॉर्डर सील किए गए, किसानों को रोकने उतरी यूपी पुलिस, धरने में जाने से किसानों को रोक रही पुलिस, धरने में भारी संख्या में पहुंच रहे किसान, किसानों को रोकने के लिए हाईवे सील हैं। राकेश टिकैत के समर्थंक में धरनास्थल पहुँचे जयंत चौधरी।