New Delhi…
सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर सरकार को लगायी फटकार,
CJI ने सरकार से पूछा- आप कानून लागू करने से रोकेंगे या हम उठाएं कदम ?
कृषि कानूनों पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा- आप मामले को हैंडल नहीं कर पाए, हमें कुछ एक्शन लेना होगा.
किसान आंदोलन पर CJI ने सरकार से पूछा-आप कानून लागू करने से रोकेंगे या हम उठाएं कदम? CJI ने कहा हम कानून वापसी की बात नहीं कर रहे, आप चाहते तो कह सकते थे कि मुद्दा सुलझने तक कानून लागू नहीं करेंगे.
हम एक्सपर्ट कमेटी बनाना चाहते हैं, तबतक सरकार इन कानूनों को रोके वरना हम एक्शन लेंगे.