
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आगामी 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना सोमवार 11 जनवरी को जारी होगी और उसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख होगी। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
गुरुवार 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा। उसके बाद मतगणना होगी और परिणामों की घोषणा की जाएगी। यह 12 सीटें डा.दिनेश शर्मा, अहमद हसन, धरमवीर सिंह अशोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी (विप सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित), प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, रामजतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेन्द्र सिंह, स्वतंत्र देव और साहब सिंह सैनी का कार्यकाल खत्म होने से रिक्त होने वाली हैं।