अमेरिकी संसद के भीतर दंगाई घुसे
वाशिंगटन (अमेरिका)। अविश्वसनीय किन्तु सत्य घटना है कि अमेरिकी संसद के भीतर दंगाई घुसे। स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। स्पीकर की चेयर से एक दंगाई ने ट्रंप की जीत का ऐलान कर दिया। संसद के भीतर फायरिंग की भी आवाजें आ रही हैं। ये एक अविश्वसनीय तख्तापलट की कोशिश है। सेना बुलाए जाने के आसार हैं। ट्रंप ने आखिरकार कांड कर दिया।
वॉशिंगटन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाइडेन को रोकने के लिए ट्रंप कुछ भी करने पर आमादा हैं। कैपिटल बिल्डिंग के भीतर दंगाइ घुस चुके है। बिल्डिंग के भीतर जनप्रतिनिधि फंसे हुए है। नेशनल गार्ड बुला लिए गए। भीतर भयानक तोड़फोड़। दुनिया के सबसे पूराने लोकतंत्र मे इस दिन की कल्पना भी नहीं की होगी।
अमेरिकी हिंसा पर PM मोदीने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सकते…