लखीमपुर खीरी.
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जल्द ही दुधवा नेशनल पार्क को हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से जोड़ने जा रहे हैं, जिससे देश, विदेश से अधिक से अधिक पर्यटक आ सकें.
दुधवा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने पर थारू समुदाय की आजीविका को भी पंख लगेंगे.
लखीमपुर खीरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचकर आला अधिकारियों से मीटिंग कर दुधवा के विकास को लेकर अहम बैठक की.
इस बैठक में कबीना मंत्री ने डीएम समेत वन व पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों के साथ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए रूपरेखा का खाका तैयार किया.
उन्होंने बताया कि दुधवा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में नए स्पॉट विकसित करने के साथ ही पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्थाएं किए जाने की आवश्यकता है.
दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर, कर्तनिया घाट, बेहतर विकास की अपार संभावना है. यहां पर टाइगर है, राइनो है, हाथी सफारी है, बोट की सुविधा है.