यूपी के आगरा में 17 और मरीज मिले, 500 के करीब पहुंचा आंकड़ा

यूपी के आगरा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को सारे रिकॉर्ड ही टूट गए। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना ‌के 75 पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 479 पहुंच गई है। एक दिन में इतने केस मिलने वाली ये यूपी के किसी भी शहर में सर्वाधिक संख्या है। इनमें आठ सब्जी और फल विक्रेता भी शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2203 हो गई है जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है। वहीं शुक्रवार की सुबह 17 और मरीज मिलने से आगरा में संक्रमितों की कुल संख्या 496 पहुंच गई है।

आगरा में एक दिन में रिकॉर्ड 74 केस मिलने से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। दूसरी ओर ‌स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का संक्रमित होना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आगरा में पहला केस दो मार्च को मिला था। तब खंदारी क्षेत्र के जूता कारोबारी परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए थे। उसके बाद एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा 74 संक्रमित पाए गए हैं। 
इससे पहले 18 अप्रैल को 45 और 12 अप्रैल को 43 कोरोना स‌ंक्रमित मिले थे। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अभी तक 98 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 14 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो आगरा अभी तक उत्तर प्रदेश में अन्य शहरों से आगे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *