मध्य प्रदेश के उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र से एक युवती के थाने के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। खास बात यह है कि युवती की दो माह बाद शादी होने वाली थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार,उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र के बरगड़ी गांव निवासी शोभा पिता रामचंद्र ने थाने के सामने बुधवार को जहर खा लिया। वह अपनी बड़ी बहन रानी के गांव के ही राजेश नाम के युवक के साथ चली जाने से क्षुब्ध थी। रानी के पति की करीब छह साल पहले मौत हो चुकी है। राजेश के साथ जाते समय वह अपनी छोटी बहन शोभा को सगाई में मिले गहने भी ले गई।
एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया ने बताया कि रानी मिल गई है। इसी मामले में रानी, राजेश और शोभा को थाने पर बयान के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि युवती के परिजन के मुताबिक दो माह बाद शोभा की शादी होने वाली थी। राजेश शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। शोभा की शादी पड़ोस के गांव में तय थी। उसके ससुराल वालों ने सगाई में आभूषण दिए थे, जिसे लेकर रानी गांव के राजेश के साथ चली गई थी।