MP: दवा फैक्टरी पर छापा, बड़ी कंपनियों के नाम से बनाते थे विटामिन सीरप व अन्य प्रोडक्ट

मध्यप्रदेश के उज्जैन के आगर रोड उद्योगपुरी में संचालित एक दवा फैक्टरी में मल्टी नेशनल कंपनियों के नाम से प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे। सम्बंधित विभागों की टीम ने माल जब्त कर लिए है। सैंपल अब राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।  प्राप्त समाचार के अनुसार दवा फैक्टरी गजमार्क फर्म पर बुधवार को एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी के साथ ड्रग विभाग, आयुर्वेदिक विभाग व खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी।

यहां जेनेटिक व लाइकोपिन जैसी मल्टी नेशनल कंपनियों के नाम से प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे। इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाइयां भी बनाई जा रही थी। जांच में अधिकारियों ने पाया कि ब्रांडेड कंपनियों के साथ में फैक्टरी संचालक का अनुबंध या कोई दस्तावेज नहीं पाए गए।इससे आशंका है कि फैक्टरी संचालक बड़ी कंपनियों के नाम से मल्टी विटामिन सीरप व टेबलेट, विटामिन-सी, विटामिन बी काम्प्लेक्स, प्रोटीन पाउडर व आयुर्वेदिक दवाइयां तैयार की जा रही थी। उनका लेबल लगाकर मार्केट में सप्लाई की जाती थी। फूड सैफ्टी अधिकारी बीएस देवलिया व बसंत दत्त शर्मा ने बताया फैक्टरी दारू गोडाउन के समीप गजमार्क के नाम से संचालित की जा रही थी। संचालक उमेश मंडोरा द्वारा फूड सप्लीमेंट तैयार किए जा रहे थे। इनकी सप्लाई उज्जैन जिले व इंदौर में की जाती थी। फैक्टरी संचालक मंडोरा ने बड़ी कंपनियों के लिए प्रोडक्ट बनाने की बात कही लेकिन वे इसके दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। ऐसे में यह साफ हो गया है कि बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकर प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे।

जांच में यह भी पाया गया कि प्रोडक्ट पर फर्म का नाम छोटे शब्दों में तथा उज्जैन का उल्लेख नहीं किया गया ताकि ग्राहकों को उक्त प्रोडक्ट बड़े शहरों में तैयार होना प्रतीत हो। बड़ी कंपनी के नाम पर उक्त प्रोडक्ट खरीदते रहें। अधिकारियों ने क्वालिटी पर भी संदेह जताया है। यहां से 12 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। मौके पर साफ-सफाई का अभाव भी पाया गया। इसको लेकर भी संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। मावा व मिर्च फैक्टरी के बाद यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इसमें बड़ी मात्रा में फूड सप्लीमेंट मिले हैं। इसके अलावा टीम ने कालभैरव रेस्टोरेंट से इमरती का सैंपल लिया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *