लोक भवन PC अप्डेट —
ACS सूचना अमित मोहन प्रसाद का ब्यान–
प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों में से 0-10 वर्ष आयु वाले 3.58%, 11-20 वर्ष आयु वाले 9.87%, 21-30 वर्ष आयु वाले 25.37%, 31-40 वर्ष आयु वाले 21.43%, 41-50 वर्ष आयु वाले 16.08%, 51-60 वर्ष आयु वाले 13.3% और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10.37% मामले हैं।प्रदेश में प्राइवेट लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट की दर घटा दी गई हैं। पहले यह दर 1600 रुपये थी, अब अगर आप प्राइवेट लैब में टेस्ट कराते हैं तो इसकी दर 700 रुपये होगी। अगर लैब आपके घर आकर टेस्ट कर रही है तो यह दर 900 रुपये होगी -ACS