Gold Price Latest: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव

Gold Price Today 3rd December 2020: सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 126 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49296 रुपये पर खुला, जबकि इसके विपरीत चांदी का हाजिर भाव 350 रुपये नरम होकर 62856 रुपये प्रति किलो पर आ गया। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव 115 रुपये की तेजी के साथ  45155 पर पहुंच चुका है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 3 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु3 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)2 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4929649170126
Gold 995 (23 कैरेट)4909948973126
Gold 916 (22 कैरेट)4515545040115
Gold 750 (18 कैरेट)369723687894
Gold 585 ( 14 कैरेट)288382876474
Silver 99962856 Rs/Kg63206 Rs/Kg-350 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *