हर दिल अजीज बहुमुखी प्रतिभ के धनी अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से अभिनय जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुवार को सुबह जब उनके निधन की खबर अाई तो शहर के कलाकारों के ज़ुबान से बस यही निकला कल इरफान भाई आज ऋषि कपूर जाने क्या हो गया है।
ऋषि कपूर साल 2017 में राजधानी में फिल्म मुल्क की शूटिंग के लिए आए थे। वो करीब 27 दिन यहां रुक कर फिल्म पूरी की। सिटी स्टेशन, अकबरी गेट समेत पुराने लखनऊ की गलियों में वो शूटिंग करते नजर आए थे फिल्म मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभा रहे थे। फिल्म मुल्क में उनका किरदार का नाम मुराद अली था, शहर के कलाकार उन्हें मुराद अली कह कर पुकारते थे।