दीपदान के लिए अप्रत्याशित श्रद्धालु बढ़ने के मद्देनजर आज रात 12 बजे से दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर यातायात डायवर्ट कर दिया गया। एएसपी सर्वेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। कार्तिक मास की चतुर्दशी की संध्या पर दीपदान होता है। मेला प्रतिबंध के बावजूद भी दीपदान को लेकर अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने आधी रात से 1 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक रूट डायवर्जन कर दिया है। जिसमें अहम मामला किसानों का भी माना जा रहा है। हालांकि, रूट डायवर्जन का प्लान पहले ही तैयार हो चुका था।
ऐसे निकलेंगे वाहन
-दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदोसी, मुरादाबाद
-हापुड़ से मुरादाबाद : हापुड़ से गुलावठी, बुलंदशहर
-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : मवाना रोड से बैराज मीरापुर बिजनौर, नगीना धामपुर, मुरादाबाद
– मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाले वाहन : काठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात से बिजनौर
– मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन : ज्योतिबा फूलेनगर, जोया, अमरोहा, नोगांवा, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर
– गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहन : गजरौला चौपला, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली
– स्याना से मेरठ को जाने वाले वाहन : स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा