उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक के तौर पर शनिवार को हैदराबाद जा रहे हैं। वह वहां ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा के रोड शो में शामिल होंगे और एक जनसभा भी संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को इस चुनावी जंग में मैदान में उतार दिया है। पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी प्रचार में उतरेंगे। योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें खास तौर पर हैदराबाद बुलाया है। इस चुनाव में भाजपा को अपनी बड़ी कामयाबी की उम्मीद है। योगी इससे पहले केरल, कर्नाटक, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के साथ बिहार और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक के तौर पर बड़ी रैलियां कर चुके हैं।
हैदराबाद में एक दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। आसुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव में पिछली बार की तुलना में कम प्रत्याशी उतारे हैं। इस बार के चुनाव में एआईएमआईएम ने 51 प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से पांच टिकट हिन्दू उम्मीदवार को दिए गए हैं। इस तरह से देखें तो इस बार के चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 10 फीसदी टिकट हिन्दू उम्मीदवारों को दिया है। एआईएमआईएम की ओर से कारवां से मंदागिरी स्वामी यादव, जामबाग से जाडला रवींद्र, रंगारेड्डी नगर से एतियाला राजेश गौड़, पुरानापुल से सुन्नम राज मोहन, पकलनुमा सीट के थारा भाई को मैदान में उतारा है।