अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राजधानी ईटानगर के सभी पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों के संचालकों से कहा है कि वे उन ग्राहकों को सेवा नहीं दें जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा हो। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी अमित बेंगिया ने सभी पेट्रोल पंप को नोटिस जारी कर कहा कि कोरोना के संक्रमण से राज्य की राजधानी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बेंगिया ने कहा कि राजधानी क्षेत्र में बिना मास्क वाले किसी भी ग्राहक को ईंधन और गैस सिलिंडर नहीं बेचा जाएगा। टि्वटर पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि ईटानगर में ‘मास्क नहीं तो ईंधन नहीं’ का नियम लागू किया गया है।