हम किसी भी कीमत पर कोरोना को दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने देंगे : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली से लगी गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत की सभी सीमाओं को सील करने को जायज ठहराया है। मुख्यमंत्री खट्टर ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि हम कोरोना वायरस को दिल्ली से हरियाणा में किसी भी कीमत पर नहीं घुसने देंगे। उन्होंने कहा कि आत्मसुरक्षा के लिए सख्ती करना आवश्यक है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि जिंदगी जो शेष है, वही विशेष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि हमने हरियाणा में कोरोना के संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोका है। हरियाणा में अभी कोरोना के केसों का डबलिंग टाइम 21 दिन है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। सबने मिलकर ही कोरोना को फैलने से रोका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *