झारखंड में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद बुधवार का दिन थोड़ा सूकून देने वाला रहा। बुधवार को राज्य में सिर्फ एक ही कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह जामताड़ा जिला का रहनेवाला है। इस तरह यह जामताड़ा का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गई, जबकि रांची में ही कुल संक्रमित 77 हैं।