बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का आज 53 साल की उम्र में निधन हो गया। इरफान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरा देश शोक में डूब गया है। लोग लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया के जरिए एक्टर के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं। इस कड़ी में राजनेताओं के ट्वीट आना भी शुरू हो गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इरफान के देहांत पर दुख व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ। वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे। उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी। उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसको के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।