दिल्ली : अस्पताल में भर्ती था कोरोना संक्रमित परिवार, घर में हो गई चोरी

दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार में रहने वाले एक कोरोना संक्रमित परिवार के घर चोरी का मामला सामने आया है। परिवार के सभी सदस्य घर पर ताला बंद कर अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से लौटने के बाद जब घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। घर से करीब पौने दो लाख रुपये नकदी और लाखों रुपये के गहने गायब हैं। शनिवार को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पीड़िता 71 वर्षीय सुमन माथुर परिवार के साथ विवेक विहार के विज्ञान विहार में रहती हैं। परिवार में भाई विजय माथुर, बहन रीता माथुर और भांजी मीनाक्षी माथुर हैं। पांच अक्तूबर को रीता और मीनाक्षी की तबीयत खराब हो गई। वे दोनों को लेकर विश्वास नगर के डायग्नोस्टिक सेंटर में पहुंचीं। जांच के दौरान तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि भाई फेफड़े के उपचार के लिए पहले से शांति मुकुंद अस्पताल में भर्ती थे।

छह अक्तूबर को सुमन, रीता और मीनाक्षी घर पर ताला बंद कर शांति मुकुंद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हो गईं। 12 अक्तूबर को विजय आधार कार्ड लेने के लिए घर पहुंचे तो वहां घर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और वापस अस्पताल चले गए। इसके बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार घर पहुंचा और शनिवार को मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *