अडाणी गैस ने विभिन्न क्षेत्रों में सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दामों में कटौती की है। यह हाल में सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस की कीमतों में की गई कटौती के अनुरूप है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में गैस के दाम में कटौती की है। बता दें सरकार ने एक अक्तूबर से शुरू होने वाली अगली छमाही के लिए प्राकृतिक गैस का दाम 25 प्रतिशत घटाकर 1.79 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटीयू) तय कर दिया है। सीएनजी-पीएनजी में प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल होता है।
बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के खुर्जा में सीएनजी की कीमत में 1.75 रुपये प्रति किलोग्राम कटौती की गयी है। इस कटौती के बाद दाम 52.60 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। वहीं पीएनजी की कीमत 26.83 रुपये मानक घन मीटर से घटकर 25.72 रुपये मानक घन मीटर रह गई। इसी तरह हरियाणा के महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में सीएनजी की कीमत क्रमश: 1.70 रुपये और 1.60 रुपये कम की गयी है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा में इसकी कीमत 1.31 रुपये प्रति किलोग्राम कम की गयी है। कंपनी ने फरीदाबाद, पलवल और खुर्जा में घरेलू पीएनजी की कीमत 1.11 रुपये मानक घन मीटर और अहमदाबाद एवं वडोदरा में एक रुपये प्रति घन मीटर की कटौती की है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी और आयल इंडिया के नामांकन आधार पर उन्हें दिए गए क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस का दाम एक अक्टूबर से अगले छह माह के लिएअब 1.79 डॉलर प्रति एमबीटीयू होगा। एक सरकारी आदेश में यह कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि इसके साथ ही मुश्किल गहरे समुद्री क्षेत्रों से निकलने वाली गैस का दाम भी 5.61 डालर से घटाकर 4.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है।