लखनऊ 24 सितम्बर। सीएम योगी का भ्रष्टाचार पर एक और प्रहार
यूपी में बनेगी अब निर्माण योजनाओं के लिए मॉनिटरिंग ऑडिटर अथॉरिटी
सीएम ने दी हरी झंडी पहले से है प्लान तैयार
विभागों में टेंडर में घोटाले वह जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार पर निगरानी करेगी यह अथॉरिटी
प्रमुख अभियंता स्तर के के अधिकारी होंगे टीम में शामिल
25 करोड़ तक के यूपी के सभी विभागों की परियोजनाओं वित्तीय समिति को अथॉरिटी देगी सहयोग
प्रदेश में चल रहे अलग-अलग विभागों के निर्माण कार्यो की भी समीक्षा करेगी अथॉरिटी
भ्रष्टाचार पर भी नियंत्रण करेगी अथॉरिटी सीएम को सीधे रिपोर्ट सौंपेगी अथॉरिटी
Cm के निर्देश पर नियोजन विभाग व मुख्य सचिव के अप्रूवल के बाद तैयार हुई पत्रवली
अब जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव पत्रावली तैयार
टेंडर में घोटाले व मैनेजमेंट पर अथारिटी लगाएगी लगाम