कोरोना से स्वस्थ होकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने दफ्तर लौटे
लंदन, लाइव हिन्दुस्तान
- Last updated: Mon, 27 Apr 2020
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होकर अप्रत्याशित संकट का सामना कर रहे देश का नेतृत्व अपने हाथों में लेने और वैश्विक महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए ब्रिटेन की रणनीति तैयार करने का काम संभालने के लिए कार्यालय लौट आए हैं। एक महीने पहले वह इस वायरस से संक्रमित हो गए थे।
प्रधानमंत्री को 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी जिसके बाद से वह बकिंघमशायर शहर के बाहरी इलाके में स्थित प्रधानमंत्री आवास चेकर्स में रह रहे थे और इस दौरान देश का प्रभार विदेश मंत्री डोमिनिक राब के हाथों में था। बीबीसी की खबर के मुताबिक, जॉनसन सोमवार सुबह कोविड-19 को लेकर होने वाली मंत्रिमंडल की नियमित बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। इसके बाद वह वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से वार्ता करेंगे।