परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की ड्रेस सिलाई का कार्य झांसी शहर में स्वयं सहायता समूहों को मिला हुआ है। दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण( डूडा ) के सहयोग व संस्था सपोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन एंड रिसर्च के मार्गदर्शन में गठित स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित ड्रेस का निशुल्क वितरण जूनियर हाई स्कूल डी.सी. तालपुरा में श्री राम कुमार विश्वकर्मा (ABSA)के द्वारा किया गया। ड्रेस वितरण के दौरान संस्था एस. आई. आर. की सीआरपी श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती कुसुम पंडा श्रीमती अंजना रानी (प्रधानाध्यापिका) आदि मौजूद रहे