राजधानी समेत प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों प्रवेश के लिए शनिवार सुबह प्रवेश परीक्षा की शुरुआत की है। परीक्षा के लिए राजधानी में 22 केंद्र बनाए गए हैं, यहां करीब 12500 छात्र-छात्राओं का शामिल होना प्रस्तावित है।
सुबह नौ बजे की पहली पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 8 बजे ही सेंटर पर पहुंच गए। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया गया।
बता दें, इस बार पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर आयोजित की जा रही है। आज ऑफलाइन परीक्षा है। आगामी 15 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा होगी।