मछली शहर में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
जौनपुर
मछली शहर थाना क्षेत्र के बड़े पावर हाउस के पास जौनपुर की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो के अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण भीषड़ दुर्घटना हुई जिस में तीन लोगों की मौत हो गई है ।
बताया जाता है कि मड़ियाहूं तहसील के नेवढ़िया निवासी नरेंद्र गौतम अपने परिवार के साथ स्कार्पियो से अपने एक रिश्तेदार के घर से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे ।
स्कार्पियो में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे । तभी बड़े पावर हाउस के पास चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया । गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई कई बार पलटी । जिस से उस मे सवार 6 में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । मरने वालों के नाम नरेंद्र गौतम , मनोज सिंह, व गुलाब है।
इतनी भीषड़ दुर्घटना के बाद भी एक महिला व 6 महीने का एक बच्चा स्कारिपयो से सुरक्षित बाहर निकल आया । मामूली चोटे आई है ।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया । मामूली चोट वालों को मरहम पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।