उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वानी गांव में ब्याही एक महिला की मंगलवार देर रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नितिन शर्मा ने थाना ईकोटेक-3 में बुधवार सुबह को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बहन पूजा उर्फ नंदिनी की शादी सचिन उर्फ मोनू के साथ वर्ष 2014 में हुई थी।
उन्होंने बताया कि शादी के समय से ही उनकी बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पूजा को फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पति सचिन, ससुर भृगुदत्त, सास सुधा, ननद पूजा, ननदोई राजीव के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।