दादी ने विधायक पोती पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
रायबरेली। कांग्रेसी से ताज़ा ताज़ा भगवा मय हुई रायबरेली सदर से MLA अदिति सिंह की दादी ने अदिति सिंह पर लगाए गम्भीर आरोप । दादी ने विधायक पोती पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप-
अदिति उनकी बहन व उनकी माँ पर अदिति सिंह की दादी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप.
वयोवृद्ध ने अपने व छोटे बेटे के लिए मांगी सुरक्षा,जमीन हड़पने,डराने धमकाने सम्बंधित तहरीर भेज कर DM,एसपी से की आदिति सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग ।