रिटायर्ड आईएएस अफसर रुद्र प्रताप सिंह का जिलों में तैनात अफसरों पर बड़ा प्रहार

लखनऊ । रिटायर्ड आईएएस अफसर रुद्र प्रताप सिंह ने ज़िलो में तैनात अफसरों द्वारा CUG फोन खुद न उठाने को ले कर किया बड़ा प्रहार ।

ट्वीटर पे लिखा

प्रदेश के किसी भी जिलाधिकारी अथवा पुलिस अधीक्षक को उसके सीयूजी नंबर पर फोन करिए तो वह फोन उनका का चपरासी पी ए अथवा पीआरओ उठाता है ऐसे जनता के अधिकारियों से जनता की समस्या के संबंध में कितनी आशाएं हैं यह आप समझ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *