चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि सेना के जवान कोरोना वायरस पर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। उन्होंने कहा,’सशस्त्र बल के रूप में हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं कि इस समय जब देश कोरोना से लड़ रहा है तब रक्षा सेवाओं को आगे बढ़कर जनता और सरकार के लिए काम करना चाहिए।’
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘जो मेडिकल उपकरण हम बाहर से आयात कर रहे थे, उन्हें देश में बनाने के लिए मेडिकल रिसर्च में शामिल वैज्ञानिक और एजेंसी नए आइडिया के साथ जिस तरह से आगे आएं हैं, यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। 4 से 6 हफ्तों के वक्त में हमने देश में वेंटिलेटर, पीपीई किट बनाना शुरू कर दिया है।’
उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर ली है इसलिए अगर कोई संक्रमित होता है तो हम उसका बहुत जल्दी पता लगा लेंगे और यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि संक्रमण बढ़े स्तर पर न फैले।