एटा जनपद में शुक्रवार रात हुई एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों को खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर देने और एक साल के बेटे आरब का मुंह दबाकर मारने की बात सामने आई है.
सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियो ग्राफी में पोस्ट मार्टम कराया गया है. पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार दिव्या ने चार परिवारीजनों को पहले भोजन में विषाक्त पदार्थ दिया और सबसे बाद में इस महिला ने खुद विषाक्त पदार्थ खाकर और हाथ की नस काटकर घटना को अंजाम दिया.
बिसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रखकर एफएसएल लैब आगरा भेजा जा रहा है.
एसएसपी ने बताया कि बहू दिव्या के अलावा चार लोगों खाना खाया है, खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाया गया है जो मेडिकल परीक्षण में प्रमाणित हुआ है. बहू दिव्या ने खाना नहीं खाया है. उसके पेट में हार्पिक और विषाक्त पदार्थ मिले हैं. उसने अपने हाथ की नस भी काटी है.