भीषण गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बुधवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अभी हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इस दौरान कुछ जगहों से जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की भी खबरें आ रही हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज दो से तीन घंटे तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। दिल्ली में अभी तक मॉनसून का मिला-जुला असर देखने को मिला है।
आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “हमारे पास मंगलवार रात से भारी बारिश का अनुमान है। गुरुवार तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है। हालांकि, सुबह ऑफिस जाने वालों को बारिश के कारण सड़कों पर हुए जलजमाव के बाद भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।
दिल्ली ट्रैफि पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि द्वारका लिंक रोड, बारापुल्ला, धौला कुआं, राव तुला राम मार्ग, मोती बाग चौराहा, दक्षिण एक्सटेंशन (रिंग रोड), आश्रम चौराहा, दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे, नोएडा लिंक रोड और विकास मार्ग से जाम की सूचना मिली है।
दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम स्तर की फुहारें पड़ीं। इसके चलते मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई। दोपहर के समय बादलों की आवाजाही शुरू हुई। कई जगहों पर फुहारें पड़ीं। दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केन्द्र में दिन के समय 0.8 मिलीमीटर, पालम में 0.6, लोधी रोड पर 24.9 मिलीमीटर और रिज केन्द्र पर 6.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
इसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली। सफदरजंग केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस सीजन का सामान्य तापमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम में हो रही लगातार हलचलों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक, मंगलवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 72 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच साफ-सुथरी हवा का यह स्तर बना रहेगा।