धामा:संजय खोखर की हत्या में सुनील राठी का हाथ -एसपी पर अपराधियों के संरक्षण का आरोप

संजय खोखर की हत्या में सुनील राठी का हाथ : धामा
मेरठ। उत्तर प्रदेश के बागपत में भाजपा विधायक योगेश धामा ने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या में कुख्यात सुनील राठी का हाथ है। उन्होंने एसपी पर अपराधियों के संरक्षण का आरोप लगाया और तत्कालीन एसओ की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि खोखर की हत्या में मनमर्जी से नामजदगी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कहेगी, तभी जिला पंचायत चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा विधायक ने एसपी बागपत पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया

मेरठ

उत्तर प्रदेश के बागपत से भाजपा विधायक योगेश धामा ने बागपत के पुलिस अधीक्षक पर अपराधियों से मिलीभगत और सरंक्षण देने का सनसनी खेज आरोप लगाया है ।

उन्होंने तत्कालीन एसओ की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि भाजपा नेता खोखर की हत्या में मनमर्जी से नामजदगी की गई है। जबकि खोखर की हत्या माफिया डॉन सुनील राठी ने कराई है ।

उन्होंने पुलिस पर माफिया डॉन व दुर्दांत अपराधी सुनील राठी को सरंक्षण देने का भी आरोप लगाया ।

पूर्वाचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई हत्या में भी सुनील राठी आरोपी है

कुछ दिनों पूर्व बागपत के छपरौली में हुई आरलडी नेता देशपाल सिंह खोखर की हत्या में भी सुनील राठी का नाम आया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *