अमेरिका में पढ़ाई कर रही ग्रेटर नोएडा की छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के बाद बुलंदशहर पुलिस अब ‘जाट’ लिखी काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि बुलेट का पता चलते ही आरोपियों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। अभी तक करीब 40 बुलेट मालिकों को बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।
सुदीक्षा की मौत पर हुए हंगामे के बाद पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बुलेट सवारों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच में काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर दो युवकों के होने का पता चला है। यह भी पता चला है कि बुलेट मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर ‘जाट’ लिखा हुआ था।
इसके बाद से पुलिस द्वारा औरंगाबाद, खानपुर समेत आसपास क्षेत्र के सभी बुलेट मोटरसाइकिल मालिकों को अपना वाहन लेकर थाने पर आने के लिए कहा गया है। अभी तक करीब 40 बुलेट मालिकों को बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है। इसके अलावा बुलेट मालिकों की मोबाइल लोकेशन की भी जांच की जा रही है।
”काले रंग की बुलेट और उस पर सवार लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। किसी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। लोगों को खुद सामने आकर जांच में सहयोग करना चाहिए।” -संतोष कुमार सिंह, एसएसपी