खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी की होगी सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था

खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी कराने के लिए सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू होगी

प्रयागराज, बांदा और मुरादाबाद के पांच ब्लाकों में शुरू हो रही है पायलट परियोजना

● उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम से सीधे उचित दर दुकानदारों तक खाद्यान्न की डोर-स्टेप डिलवरी कराने के लिए सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था प्रदेश के 03 जनपदों के 05 ब्लाकों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप लागू करने का निर्णय लिया गया है।

● पहले चरण में प्रयागराज के सैदाबाद व शंकरगढ़ ब्लाक, बांदा के अतर्रा तथा तिन्दवारी ब्लाक एवं मुरादाबाद के भोजपुर ब्लाक में यह व्यवस्था लागू की जायेगी।

यह जानकारी खाद्य आयुक्त, मनीष चैहान ने आज यहां दी।

●खाद्य आयुक्त ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी की सिंगल स्टेज की व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किये जाने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा सभी उचित दर दुकानों का व्यापक रूट चार्ट तैयार किया जायेगा तथा ट्रक के भारतीय खाद्य निगम डिपो से गंतव्य स्थान तक पहुंचने का समय निर्धारित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बिना जी0पी0एस0 सिस्टम लगे वाहनों का प्रयोग नहीं किया जायेगा।

●उन्होंने कहा कि यदि ट्रक निर्धारित समय से बाद विलम्ब से पहुंचता है तो इसके लिए आर्थिक दण्ड की व्यवस्था होगी, ताकि वितरण में अनुशासन व पारदर्शिता बनी रहे तथा राशन की कालाबाजारी प्रभावी रूप से रोकी जा सके।

● श्री चैहान ने बताया कि इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल होने पर प्रदेश के सभी उचित दर दुकानदारों को इस योजना से जोड़ा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *