बांदा। बांदा से एक ऐसी खबर आई है जिस को सुन के रूह कांप जाए और घटना को अंजाम देने वाले के लिये हैवानियत का शब्द भी छोटा पड़ जाए ।
ज़िले के मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव में बुद्धवार रात एक प्रेमी युगल को छप्पर में बंद कर छप्पर समेत ज़िंदा जला दिया गया और पूरा गांव तमाशबीन बना रहा ।
बताया जाता है कि भोला नाम के एक युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम सम्बन्ध था ।दोनों छिप छिप के मिलते रहते थे ।
आज भोला अपनी प्रेमिका से मिलने उस के घर जा पहुंचा । घर के बाहर छ्प्पर में छिप कर दोनों बातें कर रहे थे तभी युवती के भाई लक्खू उर्फ़ लाखन ने देख लिया । गुस्से में उसने छप्पर का दरवाजा बाहर से बन्द किया और छ्प्पर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी । छ्प्पर जलने लगा और प्रेमी युगल अंदर से चीखते चिल्लाते रहे मगर उन्हें बचाने कोई आगे नही आया ,पूरा गांव तमाशा देखता रहा । इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर सूचना दी । ग्रामीणों और पुलिस ने दोनों को जलते हुए छ्प्पर से बाहर निकाला मगर तब तक देर हो चुकी थी । प्रेमी भोला ने ज़िला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे दम तोड़ दिया और युवती को कानपुर रेफर किया गया मगर उसने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया ।पुलिस ने घटना के आरोपी लक्खू उर्फ लाखन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात है । एसपी बांदा एसएस मीणा ने घटनास्थल का मुआयना किया है ।