बीजिंग, एजेंसी
- Last updated: Sat, 25 Apr 2020
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण गंभीर स्थिति में केवल 49 लोग है जो जनवरी के अंत के बाद से सबसे कम आंकड़ा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिसंबर में वुहान में प्रकोप शुरू होने के बाद पहली बार, इनमें से कोई भी गंभीर कोविड-19 मामला शहर में दर्ज नहीं किया गया था, जहां वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 23 मामले सक्रिय हैं।
यह लगातार नौवां दिन भी है जब चीनी अधिकारियों ने किसी की मौत दर्ज नहीं की है इसलिए चीन में आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किए गए 82,816 मामलों में कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों की कुल संख्या 4,632 से अधिक है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 77,346 है जबकि 838 अभी भी सक्रिय मामले हैं।