अयोध्या के महाआयोजन को लेकर सीएम योगी की रामभक्तों से भावुक अपील

अयोध्या के महाआयोजन को लेकर सीएम योगी की दुनिया भर के रामभक्तों से भावुक अपील

लेख लिखकर किया आह्वान, कोविड की सतर्कता के साथ आयोजन से जुड़े हर राम भक्त

सीएम योगी ने भूमि पूजन के दौरान कोविड-19 और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर की अपील

लेख में सीएम योगी ने कहा आमजन घर में रहकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लाइव देखें

सीएम योगी ने की भावुक अपील, कहा – विश्वै के किसी भी भाग में मौजूद रामभक्त चार और पांच अगस्तक को अपने-अपने घरों पर जलाएं दीपक, करें अखंड रामायण का पाठ

सन्त और धर्माचार्यगण देवमंदिरों में करें अखण्डन रामायण का पाठ और दीपोत्सव

योगी ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद आया है ये शुभ अवसर

कहा कि प्रभु श्रीराम के असंख्य् अनन्य भक्तकगणों को स्वीकार करनी पड़ रही वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 की आपदा

योगी ने कहा प्रधानमंत्री जी के कारण ही देश और दुनिया लगभग पांच शताब्दीी बाद इस शुभ मुहूर्त का अहसास कर पा रही

सीएम ने कहा – प्रभु श्री राम का जीवन हमें संयम की शिक्षा देता है। इस उत्सा ह के बीच भी हमें संयम रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत शारीरिक दूरी बनाये रखना है क्योंाकि यह भी हमारे लिए परीक्षा का क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *