कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जन्मदिन पर बच्चे ने तोड़ी गुल्लक, सीएम राहत कोष में जमा किए पैसे

चित्रकूट। निज संवाददाता

to help the corona victims on the birthday the child broke the piggy bank deposited the money in cm

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जंग लड़ रही सरकार की आर्थिक मदद के लिए लोग अपने-अपने तरीके से आगे आ रहे हैं। छोटे बच्चे प्रिंस ने जन्मदिन पर गुल्लक तोड़कर एक वर्ष में एकत्र किए गए पैसों को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराया है। माता-पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे प्रिंस ने एएसपी बलवंत चौधरी को चेक सौंपा।

समाजसेवी कैलाश बौद्ध के पुत्र प्रिंस कबीर का शनिवार को जन्मदिन था। उसने अपने नौवें जन्मदिन पर एक वर्ष में एकत्र की गई धनराशि को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए भेंट कर दिया। प्रिंस ने बताया कि वह लगातार एक वर्ष से गुल्लक में पैसा डालता रहा है। जन्मदिन पर ही गुल्लक तोड़ने का उसने निश्चय किया था। शनिवार को सुबह वह पिता कैलाश बौद्ध व माता सुमन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा।

एएसपी बलवंत चौधरी से मुलाकात कर अवगत कराया कि गुल्लक में एकत्र धनराशि को वह कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करना चाह रहा। एएसपी बालक प्रिंस की बातों को सुनकर दंग रह गए। इसके बाद बालक ने उनके सामने ही गुल्लक तोड़ा, जिसमें 5175 रुपए निकले। पूरी धनराशि का चेक बनवाकर एएसपी बलवंत चौधरी ने मुख्यमंत्री आपदा राहतकोश में जमा कराया। इस दौरान यातायात प्रभारी योगेश यादव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *