एक परिवार के 10 में से 3 सदस्य ठीक होकर घर लौटे

संवाददाता,लखनऊ

 कोरोना के कहर से दहशत में आए लखनऊ के सदर इलाके की खुशियां धीरे-धीरे लौटने लगी हैं। 48 घंटे बाद यहां के तीन और मरीजों ने बीमारी को मात देने में कामयाबी हासिल की है। जनरल स्टोर संचालक के परिवार के 10 में तीन सदस्यों ने बीमारी को हरा दिया है। इन मरीजों का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा है। इन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दोपहर दो बजे तक डिस्चार्ज किया जाएगा। बाकी सात मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 48 घंटे में इनकी दोबारा जांच कराई जाएगी।

राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना ने सदर इलाके में कहर बरपाया है। यहां करीब 112 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। गुरुवार को सदर के पांच मरीजों को बीकेटी के श्रीराम सागर मिश्र हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। अब लोहिया संस्थान के तीन मरीजों ने बीमारी को हरा दिया है। इनमें  शुभम गुप्ता (21), राजू गुप्ता (48) और दीप्ती गुप्ता (38) ने कोरोना पर जीत हासिल की है।

संस्थान के प्रवक्ता श्रीकेश सिंह के मुताबिक तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। अभी इन मरीजों को 14 दिन घर में एकांत में रहने की सलाह दी गई है। वहीं परिवार के बाकी सात सदस्यों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनकी दोबारा जांच कराई जाएगी। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *