- Last updated: Sat, 25 Apr 2020

लखनऊ के सरोजीनगर में एक मिठाई की दुकान पर शटर बंद कर के भीतर समोसे और मिठाइयां बनाई जा रही थीं। चोरी छिपे इनको बेचा जा रहा था। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा। उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि समोसे की घरों में सप्लाई करनी थी।
सरोजनीनगर तहसील परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी है। इस कालोनी सटे एक मकान में हरदोई निवासी शिवकुमार परिवार सहित किराए पर रहा है। साथ ही मकान के भूतल पर शिव कुमार मिष्ठान भंडार नाम से मिठाई, समोसे और चाट की दुकान भी चलाता है। लॉकडाउन में सभी होटल, रेस्टोरेंट का संचालन बंद है। बावजूद इसके शिवकुमार दुकान का शटर गिराकर उसके अंदर समोसा व मिठाई बनाकर चोरी छुपे बिक्री कर रहा थाI शुक्रवार शाम इसकी जानकारी किसी ने तहसीलदार उमेश कुमार सिंह को दी। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जब दुकान का शटर उठवाया तो वहां पर समोसा व मिठाई बनती मिलीI तहसीलदार उमेश कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी शिवकुमार के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।