मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि, मंगलवार के दिन भी कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। हालांकि इस बारिश से दिल्ली के लोगों को उमस और गर्मी से राहत रहेगी।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी हो गई। हालांकि, मौसम में मौजूद नमी के चलते ज्यादा गर्मी महसूस नहीं हुई। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार के दिन राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है। जबकि, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से दोनों दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।