बीते कुछ दिनों से दिल्ली वालों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या राहत देने वाली रही है। रविवार को भी ये सिलसिला जारी रहा। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए। हालांकि कोरोना के कारण हो रही मौत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के कारण 31 लोगों की मौत हुई। इस तरह कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब 3628 हो गई है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 685 तक पहुंच गई है।
रविवार शाम जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1211 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 22 हजार 793 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1860 रही। इस तरह अभी तक कुल 1 लाख 3 हजार 134 लोग अब इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 16 हजार 31 है।
टेस्टिंग की बात करें तो दिल्ली में आज कुल 20 हजार 206 सैंपल की कोरोना जांच हुई। इसमें से 5726 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के माध्यम से की गई। वहीं बाकी के 14 हजार 444 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई। दिल्ली में अबतक कुल 8 लाख 18 हजार 989 सैंपल की जांच हो चुकी है। दिल्ली सरकार प्रति दस लाख व्यक्ति 43 हजार 104 सैंपल की जांच कर रही है।
अगर अस्पतालों में कोरोना बेड की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल 15 हजार 475 में से 11 हजार 883 बेड खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व हेल्थ सेंटर में 7204 और 395 बेड अभी भी खाली हैं। दिल्ली में कोरोना के 16 हजार 31 सक्रिय मामलों में से 8819 होम आइसोलेसन में रहकर इलाज करा रहे हैं।