लखनऊ – तीन हजार से अधिक राजधानीवासी चपेट में आ चुके हैं। सीएमओ कार्यालय में पॉजिटिव मरीजों की छानबीन की गई तो लगभग 20 संक्रमित गायब मिले। यानी कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खुद को छिपा लिए। हेल्थ टीम के तय पते पर पहुंचने पर वह वहां नहीं मिले। ऐसे में महकमे में अफरातफरी मची है। यह मरीज कहां संक्रमण फैला रहे हैं, किसी को जानकारी नहीं है।