विकास दुबे का साथी अमर दुबे हमीरपुर में मारा गया

लखनऊ. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना के बाद, अगले दिन 2 लोग मुठभेड़ में मारे गये, इनके पास से पुलिस की लूटी ग्लॉक पिस्टल व लाइसेंसी असलहा बरामद हुआ था, उसी कड़ी में आज विकास दुबे का साथी 50 हजार का इनामी अमर दुबे हमीरपुर में मारा गया.

अमर दुबे के पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई है, इसी कड़ी में एक अन्य अपराधी व 50 हजार का इनामी श्यामू बाजपाई , जहान यादव और संजीव दुबे गिरफ्तार हुये.

इन तीनों के पास से पुलिस की 2 पिस्तौल के साथ 44 जिंदा कारतूस मिले हैं,लूटी गई पिस्टल शिवराजपुर पुलिस से लूटी गई थी.

अब पुलिस के दो हथियार गायब हैं, जिसमें इंसास और AK47 अभी नहीं मिले हैं,पुलिस के कुल 5 हथियार गायब हुये थे.

हम अपने साथियों की साथियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे,इस कांड के सभी आरोपियों पर नजीर बनाने वाली कार्यवाही होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *