पुष्प राज सिंह को दिया गया चौबेपुर थाने का चार्ज.
चौबेपुर थाना अध्यक्ष को stf ने लिया अपने हिरासत में.
चौबेपुर थाना अध्यक्ष विनय तिवारी के द्वारा लीक की गई थी सूचना.
कानपुर घटना विकास दुबे की कॉल डिटेल में खुलासा, कॉल डिटेल में कई पुलिसवालों के नंबर.पर काल हुई थी, रेड की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, एक दरोगा , सिपाही और होमगार्ड
जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस के आने की जानकारी पहले ही दे दी थी. इस वक्त पुलिस के शक के घेरे में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड है. तीनों की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी कहा कि बदमाशों को पुलिस के दबिश देने आने की जानकारी पहले से थी। यह सूचना पुलिस से अथवा किसी अन्य स्रोत से लीक हुई, इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कराई जा रही है। डीजीपी का कहना है कि हमले में 10 से अधिक बदमाश शामिल थे। सभी पूरी तैयारी थे और पहले से घात लगाए बैठे थे। आरोपित विकास व उसके साथियों की तलाश में एसटीएफ समेत कई जिलों की पुलिस जुटी है।