दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में गुरुवार शाम शादी करने से मना करने पर एक नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी नाबालिग प्रेमिका और उसकी बहन को घर में घुसकर गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद ही थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी के बयान पर उसे गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों के परिवार कापसहेड़ा गांव में किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात नाबालिग आरोपी अपने एक दोस्त के साथ पीड़िता के घर जा पहुंचा, जहां लड़की अपनी बहन के साथ खाना बना रही थी। आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात शुरू की, लेकिन लड़की ने शादी से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों का झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान आरोपी ने पीड़िता पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। फायरिंग की चपेट में पीड़िता और उसकी बहन दोनों आ गए। पीड़िता को पेट और कंधे पर गोली लगी, जबकि उसकी बहन को पैर में गोली लगी है। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए और कुछ देर बाद आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
शादी टूटने से खफा था : पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी और पीड़िता की कुछ माह पहले तक दोस्ती थी, जिसके बाद दोनों के घरवालों ने उनकी शादी भी तय कर दी थी, लेकिन फिर किसी बात को लेकर दोनों की शादी टूट गई और पीड़िता ने आरोपी से मिलना भी बंद कर दिया था। हालांकि, आरोपी शादी करने के लिए पीड़िता के पीछे पड़ा रहा। कई माह तक उसका पीछा करने और धमकी देने के बाद भी जब लड़की नहीं मानी तो आरोपी ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी।