कानपुर नगर में केस्को विभाग के एसडीओ और जेई कर रहे हैं मनमानी एक उपभोक्ता को नहीं दिया बिजली का कनेक्शन मामला है जाजमऊ के डिवीजन के सब स्टेशन छबीले पुरवा का जहा पर एसडीओ विवेक सिंह है जो 2015 बैच के है पर जब से उनकी वहा पर पोस्टिंग हुई है तब से उस सब स्टेशन का हाल बुरा ही रहा है कभी भी टाइम से ऑफिस नहीं आते हैं और काम की बात की जाए वह तो बिल्कुल भी नहीं हो रहे हैं जब इनके ये हाल है तो जेई मोहदय तो अपने आप को क्या समझते हैं ये आप खुद ही जान सकते हो ऊर्जा मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नये मीटर के लिए केस्को अधिकारी आवेदनकर्ता का कर रहे उत्पीड़न। आवेदन प्रारूप में ज़बरदस्ती की त्रुटि निकाल उनको रदद् किया जा रहा है आवेदनकर्ता एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक चक्कर लगा रहे है लेकिन कही सुनवाई नही हो रहे है ऐसा ही एक मामला जाजमऊ केस्को डिवीज़न का सामने आया है जाजमऊ डिवीज़न के अधीन अवर अभियंता रहीम खान का है। आवेदनकर्ता जब अवर अभियंता से आवेदन के संबंध में जानकारी के लिए गया तब अवर अभियंता रहीम खान ने आवेदन में कमी निकालते हुए कहा आवेदन करने से पहले हमसे क्यों नहीं मिले। पहले मिलते तो कमियां न निकलती इस पर आवेदनकर्ता ने कमियों को गलत बताया और कुछ सबूत देने के लिए एक दिन का समय अवर अभियंता से मांगा इस बात से अवर अभियंता रहीम खान का पारा चढ़ गया और उन्होंने उसी दिन आवेदन निरस्त कर दिया।
अभी तो ये एक ही मामला आपके सामने लाया मैं हूं, जल्दी ही उस डिवीजन के बहुत सारे ऐसे मामले आपके सामने लाऊँगा, जो अभी तक किसी के सामने नहीं आये हैं। सूत्रों से