लखनऊ 25जून।युवा राष्ट्रीय ल़ोकदल उ.प्र.द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों के माध्यम से दिया गया जिसमें देश और प्रदेश में विगत 17 दिनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियन्त्रित करने का अनुरोध किया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अम्बुज पटेल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। श्री पटेल ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आम आदमी को अपने परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए रात दिन सोचना पड़ रहा है और पेट्रोलियम कम्पनियाँ केन्द्र सरकार के संरक्षण में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढा़ती चली जा रही हैं।स्थिति यहाँ तक आ गई है कि डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं। इस प्रकार की गई बढो़त्तरी का बोझ केवल वाहन खर्च तक ही सीमित नहीं है बल्कि रोजमर्रा की आम जरूरत की चीजों की मँहगाई के रूप में भी पड़ रहा है। युवा रालोद अध्यक्ष ने बताया कि ग्यापन में महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया गया है कि केन्द्र सरकार को निर्देशित करके सरकारों द्वारा लिए जाने वाले टैक्स को कम कराकर राहत प्रदान करें और यह भी निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया गया है कि तेल कम्पनियों को सरकार अपने नियन्त्रण में ले ताकि उन पर अँकुश रह सके।ग्यापन देते समय अम्बुज पटेल के अतिरिक्त उन्नाव जनपद के प्रभारी सन्तोष यादव ,अश्विनी प्रताप सिंह, सुमित सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी और मनोहर मौर्या उपस्थित रहे। अश्विनी प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष