लखनऊ। महंगाई को लेकर एवं बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बैलगाड़ी लेकर किया धरना-प्रदर्शन। अजय कुमार लल्लू का कहना है जिस तरह लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों को महंगाई झेलनी पड़ रही है, इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ाए गए दाम वापस लिया जाएं। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेकर बस में बैठा दिया था।