खाजपुरा में मंगलवार को संक्रमित मिला युवक एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी में एचआर मैनेजर था। बुधवार को भी संक्रमित के साथ काम करने वाली एचआर मैनेजर भी संक्रमित पाई गई है। साथ ही तीन अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं जो एजेंसी से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि एचआर का काम करने वाले युवक ने मोहल्ले के साथ आसपास के दर्जनों लोगों की नौकरी लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित कर्मियों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों की जांच कराने में जुटा है। आशंका है कि इस एजेंसी से ही संक्रमण खाजपुरा तक पहुंचा है।
पटना के एक हजार एटीएम पर खतरा
शहर के एक हजार एटीएम में संक्रमण का खतरा है। जिस कंपनी के दो एचआर मैनेजर संक्रमित पाए गए हैं, वहां दो सौ कर्मचारी काम करते हैं। इस एजेंसी से शहर के 32 रूटों पर स्थित एक हजार से अधिक एटीएम में पैसा डाला जाता है। यहां 43 गन मैन, 40 वाहन चालक, 64 कर्मी काम करते हैं। सूत्रों की मानें तो पैसा डालने से लेकर अन्य कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था नहीं थी। बुधवार तक गाड़ियों के सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन एटीएम के साथ गाड़ियों के रूट व एजेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में लगे हैं।
खाजपुरा को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। एक ही मोहल्ले में 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी गई है। कोई भी मनमानी करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
-कुमार रवि, डीएम, पटना